Knowledgeofworld: अनचाहें Calls से रहते हैं परेशान? इस तरह से पाएं छुटकारा

अनचाहें Calls से रहते हैं परेशान? इस तरह से पाएं छुटकारा

 

अनचाहें Calls से रहते हैं परेशान? इस तरह से पाएं छुटकारा

मोबाइल फोन यूजर्स की एक बड़ी समस्या होती है अनचाहे और बेवक्त पर आए Calls. ये कॉल कभी भी बिना अनुमति के आ जाते हैं. कभी आप जरूरी  Meeting में हो, आराम कर रहे हो या फिर ड्राइविंग कर रहे हो. यह कॉल आपको परेशान कर देते हैं. वहीं नियमित अंतराल पर आने वाले यह कॉल खीझ भी पैदा करते हैं.


मोबाइल फोन यूजर्स की एक बड़ी समस्या होती है अनचाहे और बेवक्त पर आए Calls. ये कॉल कभी भी बिना अनुमति के आ जाते हैं. कभी आप जरूरी  Meeting में हो, आराम कर रहे हो या फिर ड्राइविंग कर रहे हो. यह कॉल आपको परेशान कर देते हैं. वहीं नियमित अंतराल पर आने वाले यह कॉल खीझ भी पैदा करते हैं. कभी-कभार तो TrueCaller से आपको इस बारे में जानकारी मिल जाती है कि यह टेलीमॉर्केटिंग कॉल है लेकिन कभी यह बात पता नहीं चल पाती है. ऐसे में इन कॉल से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि इन्हें ब्लॉक करें. साथ ही DND (Do Not Disturbe) ऑप्शन का इस्तेमाल करें.

फोन से ब्लॉक
-अपने डिवाइस पर फोन ऐप्लिकेशन ​ खोलें.
-इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉलर आईडी और स्पैम पर टैप करें.
-कॉलर आईडी और स्पैम की सुविधा चालू या बंद करें.
-स्पैम कॉल आने पर फोन की घंटी बजने से रोकने के लिए, संदिग्ध स्पैम कॉल फिल्टर करें सुविधा चालू करें. 
-ऐसी कॉल आने पर, आपको कोई मिस्ड कॉल (छूटी हुई कॉल) या वॉइसमेल की सूचना नहीं मिलेगी. इस सुविधा के चालू होने पर भी आप कॉल हिस्ट्री में, फिल्टर की गई कॉल देख सकेंगे. साथ ही, आप स्पैम नंबर से आए वॉइसमेल भी देख सकेंगे.

अगर किसी नंबर को बंद करना चाहते हैं
-कॉल की पहचान स्पैम के तौर पर करें
- फोन पर तुरंत आए  कॉल पर जाएं.
-उस कॉल पर टैप करें जिसे आप स्पैम के तौर पर रिपोर्ट करना चाहते हैं.
- स्पैम की रिपोर्ट करें पर टैप करें. आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप नंबर पर रोक लगाना चाहते हैं.
- कॉल को स्पैम के तौर पर रिपोर्ट करें पर टैप करें.
- रोक लगाने पर टैप करें 

DND एक्टिव करें
-सबसे पहले मैसेजिंग ऐप में जाएं
-यहां START 0 टाइप करके 1909 पर सेंड कर दें. इसके बाद आप बेफिजूल के स्पैम कॉल से मुक्ति पा जाएंगे.

कॉल से भी करें ब्लॉक
-स्पैम कॉल ब्लॉक करने के लिए अपने फोन से 1909 पर कॉल करें.
 - आपको फोन पर लगातार निर्देश मिलते रहेंगे. उनका पालन करते रहें. 
- डू नॉट डिस्टर्ब (DND) को एक्टिव करें.

👉: करीना कपूर खान के बेटे की तस्वीर वायरल,


👉:BEAUTIFUL PICTURES OF AYESHA SINGH👉:21 hot photos of

👉:


देखें Sunny Leone की हॉट एंड सेक्सी Bikini Photos

👉:Ravina Patel Big Boobs

👉:POONAM PANDEY HOT PICS

👉:Latest Bikini Pics of Anushka Sharma


👉:Jio के 3 सुपर वैल्यू प्लान


👉:1930 में कैसा दिखता था आपका शहर?  

👉:अनचाहें Calls से रहते हैं परेशान? इस तरह से पाएं छुटकारा