6000 mAh दमदार बैटरी वाले Realme C12 का आया नया वेरियंट, जानें कीमत
रियलमी ने अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Realme C12 का नया वेरियंट लॉन्च किया है। नया वेरियंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आया है। Realme C12 स्मार्टफोन में 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme C12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ मिनी-ड्रॉप फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।
फोन के नए वेरियंट की इतनी है कीमत
Realme C12 स्मार्टफोन के नए 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस नए वेरियंट की सेल realme.com और फ्लिपकार्ट पर 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। वहीं, मेनलाइन स्टोर्स पर इसकी सेल 20 जनवरी से शुरू होगी। रियलमी सी 12 स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। 10 हजार रुपये से कम में डिमांड को देखते हुए कंपनी Realme C12 का यह नया वेरियंट लाई है।
MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर चलता है यह फोन
Realme C12 स्मार्टफोन पावर सिल्वर और पावर ब्लू इन 2 कलर ऑप्शंस में मिल रहा है। फोन में 6.5 इंच का HD+ मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन का डिस्प्ले, यूजर्स को बड़ा फील्ड ऑफ व्यू और बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। फोन में जियोमैट्रिक ग्रेडिएंट फिनिश दी गई है। रियलमी का यह फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर चलता है। इंडियन मार्केट में Realme C12 का मुकाबला Moto E7 Plus, Poco M2 और Redmi 9 Prime से होगा।
Realme C12 में 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। फोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 W चार्जर को सपोर्ट करती है।