Knowledgeofworld: 10 हजार रुपये तक सस्ता हुआ भारत का पहला 5G स्मार्टफोन, ये हो गई नई कीमत

10 हजार रुपये तक सस्ता हुआ भारत का पहला 5G स्मार्टफोन, ये हो गई नई कीमत

 

10 हजार रुपये तक सस्ता हुआ भारत का पहला 5G स्मार्टफोन, ये हो गई नई कीमत



5G फोन की डिमांड में इजाफा हो रहा है. हालांकि कीमत ज्यादा होने की वजह से लोग अभी इनको खरीदने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऐसे में अब कंपनियां भी धीरे-धीरे इनकी कीमतों में कमी कर रही हैं, ताकि लोगों तक इनकी पहुंच सुलभ हो सके.

खास बातें

  • 10 हजार रुपये कम कर दिए गए
  • फोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय
  • पंच होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा 

देश में सबसे पहले 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली REALME ने अपने X50 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमतों में 10 हजार रुपये तक की कटौती करने की घोषणा कर दी है. ये फोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. खुद रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की घोषणा की है. नई कीमत के साथ ये फोन अब कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है. 



यह हो गई है सभी वेरिएंट की नई कीमत


इस नई कटौती के साथ ही फोन के सभी वेरिएंट की कीमत में सीधे 10 हजार रुपये कम कर दिए गए हैं. फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी पहले कीमत 41,999 रुपये थी. वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को अब यूजर्स 47,999 रुपये के बजाय केवल 37,999 रुपये में खरीद सकेंगे. यह स्मार्टफोन मोस ग्रीन और रस्ट रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.






Snapdragon 865 5G

Up to 2.84GHz

65W SuperDart Charge

100% Charge in 35 Minutes*

90Hz Super AMOLED
Fullscreen

92% Screen-to-body Ratio*

64MP Quad Camera



LPDDR5 & UFS 3.0+TW+HPB

New Gen RAM & ROM

Vapor Cooling System

Stay Cool Under Pressure

Dual Stereo Speakers

Dolby Atmos & Hi-Res

realme UI  

Seamless Fun






32MP In-Display Dual Selfie