Jio के 3 सुपर वैल्यू प्लान, कीमत 249 रुपये, 366 दिनों की वैधता पर डेली 1.5GB डेटा, मुफ्त मिलेंगी ये सुविधाएं
Reliance Jio के सुपर वैल्यू पैक रिचार्ज प्लान में तीन पैक मौजूद हैं। इसका बेस रिचार्ज प्लान 249 रुपये में आता है। इसके अलावा दो अन्य रिचार्ज प्लान 777 रुपये और 2121 रुपये में आते हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट को री-डिजाइन किया है, जिसके तहत तीन पॉप्युलर प्लान के अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। Reliance jio के इन प्लान में अधिकतम 336 दिन यानि एक साल की वैलिडिटी मिलेगी। यह सुपर वैल्यू पैक का टॉप रिचार्ज प्लान होगा। इस प्लान ज्यादा वैलिडिटी के साथ ज्यादा डेटा और मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
249 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio के 249 रुपये वाले Jio प्लान पर अधिकतम 28 दिनों की वैलिडटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इसके अलावा मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग मिलती है। साथ ही ग्राहक हर दिन 100 SMS की सुविधा का लुत्फ उठा पाएंगे। इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema, Jio News, jio security और जियोक्लाउड की सुविधा भी फ्री मिलती है।
777 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio के 777 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इसमें डेली 1.5GB डेटा मिलता है। साथ हही 5GB एक्स्ट्रा डेटा का लुत्फ उठा पाएंगे। कॉलिंग के मुफ्त अनलिमिटेड मिनट मिलते है। वही मैसेजिंग के लिए रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में Disney+ Hotstar, Jio TV, Jio Cinema, Jio News ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
2121 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio के 2121 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोजाना 1.5 GB डेटा और मुफ्त वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही डेली 100SMS कर पाएंगे। इसमें भी बाकी दो प्लान की तरह Jio TV, Jio Cinema, Jio News, jio Security, jio Cloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
|
👉: |