Knowledgeofworld: WhatsApp Chat को Telegram पर कैसे ट्रांसफर करें?

WhatsApp Chat को Telegram पर कैसे ट्रांसफर करें?

 

WhatsApp Chat को Telegram पर कैसे ट्रांसफर करें? प्राइवेसी पर जारी चिकचिक के बीच जानें Step-by-Step प्रॉसेस 


WhatsApp Chat Transfer to Telegram: टेलीग्राम ने एक ऐसा फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिये वॉट्सऐप की चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम पर ट्रांसफर किया जा सकता है. इससे यूजर्स को बड़ा फायदा होगा.



भारत सरकार के नए डिजिटल नियमों के खिलाफ वॉट्सऐप ने ​दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वॉट्सऐप का कहना है कि सरकार के निर्देश मानने से यूजर्स की निजता (Privacy Right) का हनन होगा. इधर केंद्र सरकार का कहना है कि भारतीयों की गोपनीयता का वह सम्मान करती है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था भी सरकार की जिम्मेदारी है. बहरहाल, प्राइवेसी को लेकर मची इस रार के बीच अगर आप वॉट्सऐप (Whatsapp) से टेलीग्राम (Telegram) पर शिफ्ट होना चाहते हैं और दोस्तों संग हुए चैट की चिंता है... तो इसका भी समाधान है.


अगर आप वॉट्सऐप छोड़ना चाहते हैं लेकिन चैट हिस्ट्री को लेकर किसी दुविधा में हैं तो टेलीग्राम के पास इस समस्या का समाधान है. दरअसल, पिछले दिनों टेलीग्राम ने एक ऐसा फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिये वॉट्सऐप की चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम पर ट्रांसफर किया जा सकता है. इससे यूजर्स को बड़ा फायदा होगा. उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्विच करते समय दोस्त-यारों संग हुए चैट से समझौता नहीं करना पड़ेगा.


4 महीने पहले टेलीग्राम ने आईओएस वर्जन 7.4 में इस नए फीचर को लॉन्च किया था और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी यह सुविधा देने की बात कही थी. अब यह सुविधा टेलीग्राम कें एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गई है. वॉट्सऐप चैट के साथ मीडिया फाइल्स को भी आप टेलीग्राम में ट्रांसफर कर सकते हैं. वॉट्सऐप से किसी दोस्त संग हुए चैट को एक्सपोर्ट कर टेलीग्राम पर उसी दोस्त के कॉन्टैक्ट में इम्पोर्ट कर लें. आपको सारे मैसेज क्रम से​ दिखेंगे.

करना क्या होगा: सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें. अब जिस यूजर की चैट एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, उसके चैट में जाकर टॉप राइट में ऑप्‍शन के लिए दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें. यहां चैट एक्सपोर्ट पर टैप करें. अब नीचे बहुत सारे ऐप्स के आइकॉन दिख रहे होंगे. इसमें टेलीग्राम पर टैप करें. अब टेलीग्राम पर उसी यूजर को सेलेक्ट कर लें. सारा चैट वहां उपलब्ध हो जाएगा. अगर दिक्कत आती है तो दोनों ऐप को अपडेट कर लें, फिर करें.


आपको बता दें कि यहां सारे यूजर्स के चैट को एक साथ ट्रांसफर करने का ऑप्‍शन नहीं है. आपको एक-एक चैट को एक-एक करके टेलीग्राम में ट्रांसफर करना होगा. यही फीचर्स ग्रुप चैट के लिए भी काम करेगा. एक छोटी सी दिक्कत ये है कि आपको सारे मैसेज लाइन से तो दिखेंगे, लेकिन सभी ताजा डेट यानी ट्रांसफर की तारीख में ही दिखेंगे. बता दें कि टेलीग्राम के कुल 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जबकि WhatsApp के केवल भारत में 53 करोड़ यूजर्स हैं.