Knowledgeofworld: सस्ता हुआ 108MP कैमरा वाला Xiaomi Mi 10 मोबाइल,

सस्ता हुआ 108MP कैमरा वाला Xiaomi Mi 10 मोबाइल,

 

सस्ता हुआ 108MP कैमरा वाला Xiaomi Mi 10 मोबाइल, 



स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 की कीमत में भारी कटौती की है, जिसके बाद यह मोबाइल काफी सस्ता हो गया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस प्रीमियम स्मार्टफोन की नई कीमत कितनी है और इसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं? साथ ही इसपर ऑफर और डिस्काउंट क्या-क्या है?

हाइलाइट्स:

  • शाओमी के फ्लैगशिप मोबाइल की कीमत में भारी कमी
  • शानदार लुक और स्पेसिफिकेशंस से लैस है यह मोबाइल
  • एमआई 10 कम दाम में खरीदने का अच्छा मौका


  • Country Of Origin - India, China
  • 108MP quad rear camera with OIS, ultra-wide, macro, portrait, night mode, AI scene recognition, HDR, pro mode | 20MP front camera
  • 16.94 centimeters (6.67-inch) FHD+ AMOLED capacitive multi-touch touchscreen with 2340 x 1080 pixels resolution, 386 ppi pixel density and 19.5:9 aspect ratio | 3D Curved glass
  • Memory, Storage & SIM: 8GB RAM | 256GB internal memory | Dual SIM (nano+nano) with support for 5G
  • Android v10 operating system with 2.84GHz Qualcomm Snapdragon 865 with 7nm octa core processor
  • 4780mAH lithium-polymer battery with 30W wired fast charger in-box & support for up to 30W wireless charging
  • 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase
  • Box also includes: Power adapter, USB cable, sim eject tool, warranty card, user guide and clear soft case
  • Xiaomi ने पिछले साल 18 मई 2020 को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में भारत में 5 हजार रुपये की कटौती की है। मार्केट में Xiaomi Mi 10 दो अलग-अलग वेरियंट में आता है और दोनों ही वेरियंट की कीमत में करीब 5 हजार रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को कोरल ग्रीन और ट्विलाइट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 108 मेगापिक्स्ल का कैमरा दिया है।





मौजूदा कीमत
Xiaomi Mi 10 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब यह स्मार्टफोन मार्केट में 44,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब यह स्मार्टफोन मार्केट में 49,999 रुपये में उपलब्ध है। नई कीमतें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Xiaomi Mi 10 Specifications
Xiaomi Mi 10 के स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 1080x2340 पिक्स्ल रेजॉल्यूशन वाली है। इस डिस्प्ले को टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर बेस्ड है। स्टोरेज की बात करें तो Mi 10 मार्केट में दो ऑप्शन में आता है। पहला 128 जीबी और दूसरा 256 जीबी है। यह स्मार्टफोन के कंपनी own MIUI 12 और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। वहीं सेफ्टी के लिए इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर दिया गया है।


कैमरा और बैटरी
Mi 10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्स्ल का मेन सेंसर के साथ f/1.69 एपर्चर, 13 मेगापिक्स्ल का 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस के साथ f/2.4 एपर्चर, 2 मेगापिक्स्ल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्स्ल माइक्रो लैंस के साथ f/2.4 एपर्चर है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्स्ल का सेल्फी शूटर दिया गया है। बैटरी का बात करें तो Xiaomi Mi 10 में 4780 mAh की बैटरी दी गई है। इस बैटरी के साथ 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।