बिना आधार नंबर के कैसे निकाल सकते हैं ऑनलाइन PVC कार्ड, यह है सबसे काम आने वाला उपाय
HIGHLIGHTS
- PVC कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- PVC कार्ड के लिए Rs 50 फीस देनी होगी
- एनरोलमेंट ID से कर सकते हैं PVC कार्ड के लिए अप्लाई
अपने डेबिट कार्ड या पैन की तरह आप अपने PVC आधार कार्ड को भी वॉलेट में रख सकता है। युनीक आइडेंटिटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया UIDAI ने अक्तूबर 2020 में पॉलीविनील क्लोराइड (PVC) में Aadhaar को लॉन्च किया था।
PVC कार्ड्स को पॉलीविनील क्लोराइड कार्ड्स कहा जाता है। PVC कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है जिस पर आधार की जानकारी प्रिंट की जाती है। इस कार्ड को बनाने के लिए Rs 50 फीस देनी होगी।
UIDAI ने एक ट्वीट में बताया था कि अगर आपके पास Aadhaar PVC कार्ड ऑनलाइन निकालने के लिए आधार नंबर होना चाहिए। अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप 28 अंकों की एनरोलमेंट ID और 16 अंकों की वर्चुअल ID से ऐसा कर सकते हैं।