Knowledgeofworld: कम पैसे खर्च कर आप भी दिख सकती हैं हॉट

कम पैसे खर्च कर आप भी दिख सकती हैं हॉट

 

ब्लैक ड्रेस में दिखा काजोल का ग्लैमरस , कम  पैसे खर्च कर आप भी दिख सकती हैं हॉट 




हाल ही में रिलीज हुई त्रिभंग फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपने बेहद गलैमरस अवतार में नजर आईं। काजोल ने इस इवेंट के लिए एलिगेंट ज्वेलरी के साथ बेहद खूबसूरत ऑफ-शोल्डर जंपसूट पहना हुआ था। फैशनिस्टा काजोल के इस लुक से आप भी फैशन से जुड़े कई जरूरी टिप्स ले सकते हैं। 

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म त्रिभंग का प्रचार करने पहुंची काजोल काले रंग के जंपसूट में बेहद कम्फर्टेबल लग रही थीं। इस तरह के आउटफिट को आप किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं। 



काजोल ने अपने इस काले रंग के आउटफिट के साथ ब्लैक रंग की हील्स कैरी करते हुए इसे गोल्डन टच दिया हुआ है। इसके लिए उन्होंने सुनहरे रंग की बकल वाली बेल्ट के साथ उसी रंग के ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करने की कोशिश की है। 



ड्रेस के अलावा बात अगर मेकअप की करें तो अपने ग्लैमरस लुक से उम्र को मात देने वाली 46 साल की काजोल ने इस खूबसूरत ऑफ-शोल्डर जंपसूट के साथ न्यूड रंग की लिपस्टिक, ब्लश्ड चेक, मस्कारा और बहुत सारा हाइलाइटर चेहरे पर लगाया हुआ है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए काजोल ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों को बीच की पार्टिंग करके खुला छोड़ा हुआ है। काजोल ने सोशल मीडिया पर खुद ये तस्वीरें शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा है-'खुशी की राह हमेशा निर्माणाधीन है, लेकिन कोई चिंता नहीं… मेरी एसयूवी में चार पहिया ड्राइव है .. रॉक ऑन!' (“The road to happiness is always under construction, but no worries... my SUV has a four wheel drive.. ROCK ON! (sic).”) 



काजोल की यह ड्रेस होमग्राउंड ब्रांड एलिग्ने ने डिजाइन की है। अगर आप भी कुछ इस तरह की ऑल-ब्लैक ड्रेस में खुद को देखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको 9,990 खर्च करने होंगे।


Read more