Knowledgeofworld: JioBook: 4G के साथ जियो जल्द लॉन्च कर सकता है लैपटॉप,

JioBook: 4G के साथ जियो जल्द लॉन्च कर सकता है लैपटॉप,

 

भारत में 4जी की शुरुआत रिलायंस जियो ने की थी और उसके बाद जियो ने ही भारतीय बाजार में सस्ते 4जी स्मार्टफोन उतारकर एक नई और बड़ी शुरुआत की थी, हालांकि अब जियो के सस्ते 4जी फोन LYF बाजार में बहुत ही कम देखने को मिलेंगे, लेकिन शुरुआत का श्रेय जियो को जरूर जाता है। उसके बाद जियो ने दुनिया का पहला और सबसे सस्ता 4जी फीचर फोन लॉन्च किया और अब खबर है कि कंपनी सस्ते लैपटॉप पर काम कर रही है।


रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो जल्द ही JioBook नाम से अपना पहला और सस्ता लैपटॉप लॉन्च करेगी। JioBook में 4जी कनेक्टिविटी भी मिलेगी। जियो के लैपटॉप JioBook में फोर्क्ड एंड्रॉयड होगा जिसे JioOS के नाम से जाना जाएगा। लैपटॉप में सभी जियो एप्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा JioBook में 4G LTE का सपोर्ट होगा। 

कहा जा रहा है कि JioBook के लिए रिलायंस ने चाइनीज कंपनी ब्लूबैंक कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है। यही कंपनी JioBook लैपटॉप का निर्माण कर रही है। बता दें कि जियो फोन को भी इसी कंपनी ने तैयार किया है। XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक JioBook की लॉन्चिंग 2021 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है। JioBook का प्रोटोटाइप भी सामने आया है, हालांकि वास्तविक फोटो अभी सामने नहीं आई है

सामने आई तस्वीर में दिख रहा है कि लैपटॉप में विंडोज की हैं, लेकिन अभी तक सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस लैपटॉप में विंडोज नहीं मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो JioBook में 1366x768 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ स्नैपड्रैगन X12 4G मोडेम का सपोर्ट होगा।
JioBook में 2GB LPDDR4x रैम के साथ 32GB की स्टोरेज मिलेगी। एक दूसरा मॉडल भी आ सकता है जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में मिनी HDMI कनेक्टर, डुअल बैंड वाई-पाई, ब्लूटूथ और क्वॉलकॉम का ऑडियो चिप मिलेगा। जियोबुक लैपटॉप में JioStore, JioMeet और JioPages जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।

👉: करीना कपूर खान के बेटे की तस्वीर वायरल,


जियो, वोडाफोन का सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर