Knowledgeofworld: जियो, वोडाफोन का सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर

जियो, वोडाफोन का सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर

 


जियो, वोडाफोन का सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर,




लेटेस्ट डेटा में ये भी बताया गया है कि जिन सबस्क्राइबर्स ने अपना ऑपरेटर बदला उनका नेटवर्क ओरिजिनल ऑपरेटर्स के साथ अच्छा नहीं था.

मोबाइल एनालिटिक्स कंपनी ओपन सिग्नल ने एक डेटा का खुलासा किया है. इस डेटा में किस नेटवर्क ने सबसे ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स जोड़े और किसका नेटवर्क सबसे अच्छा है इसके बारे में जानकारी दी गई है. डेटा में ये पता चला है कि साल 2020 के अंत में एयरटेल ने सबसे ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स जोड़े. ऐसे इसलिए हुआ क्योंकि एयरटेल का नेटवर्क काफी अच्छा है. TRAI के दिसंबर 2020 डेटा के अनुसार एयरेटल ने 4.05 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जोड़े.

ओपन सिग्नल ने अपने डेटा में ये भी खुलासा किया कि, पिछले साल अगस्त में दोनों एटरटेल और जियो ने सबस्क्राइबर्स जोड़े थे. इस दौरान दोनों ऑपरेटर्स के बीच एक समान टक्कर थी लेकिन सितंबर के बाद से दोनों के बीच फर्क आने लगा. एयरटेल ने यहां नए सब्सक्राइबर्स जोड़ लिए तो वहीं जियो पीछे रह गया.

लेटेस्ट डेटा में ये भी बताया गया है कि जिन सबस्क्राइबर्स ने अपना ऑपरेटर बदला उनका नेटवर्क ओरिजिनल ऑपरेटर्स के साथ अच्छा नहीं था. एयरटेल और जियो के मुकाबले वोडाफोन आइडिया और नीचे गए. ओपनसिग्नल ने कहा कि, Vi को साल के शुरू से ही सब्सक्राइबर्स में घाटा हो रहा है.

बता दें कि पिछले महीने के ट्राई डेटा के अनुसार रिलायंस जियो ने दिसंबर में 479,000 सब्सक्राइबर्स जोड़े तो वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया ने 2.8 मिलियन सबस्क्राइबर्स गंवा दिए. वहीं ओपन सिग्नल में ये भी बताया गया है कि कई यूजर्स ने बिना मोबाइल नेटवर्क के ही कई समय गुजारा.

👉: करीना कपूर खान के बेटे की तस्वीर वायरल,


जियो, वोडाफोन का सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर