Knowledgeofworld: Xiaomi 3D स्मार्टफोन,

Xiaomi 3D स्मार्टफोन,

 

Xiaomi लाएगी 3D स्मार्टफोन, अनोखे रियर कैमरा सेटअप की मिली झलक!

Xiaomi का यह 3D स्मार्टफोन अनोखे क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें चार सेंसर्स फोन के बैक पैनल के चारों किनारों पर स्थित होंगे।

ख़ास बातें
  • Xiaomi 3D फोन मे मिल सकता है क्वाड रियर कैमरा सेटअप
  • एक महीने पहले कंपनी ने फोन का डिज़ाइन किया था पेटेंट
  • फोन में दिया जा सकता है इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा
Xiaomi लाएगी 3D स्मार्टफोन, अनोखे रियर कैमरा सेटअप की मिली झलक!
Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में 3D स्मार्टफोन को शामिल करने की तैयारी कर रही है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ने अपने 3D स्मार्टफोन के लिए डिज़ाइन को पेटेंट कराया है, जिसको महीनेभर के अंदर अप्रूव भी कर दिया गया है। रिपोर्ट में स्मार्टफोन की तस्वीरों को भी साझा किया गया है, जिसमें इस आगामी फोन के डिज़ाइन की झलक देख सकते हैं। शाओमी का यह 3डी स्मार्टफोन अनोखे क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें चार सेंसर्स फोन के बैक पैनल के चारों किनारों पर स्थित हैं।
 
LetsGoDigital की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi कंपनी ने पिछले महीने The Hague International Design Bulletin के साथ मिलकर 3D स्मार्टफोन का डिज़ाइन पेटेंट कराया है। दिलचस्प बात यह है कि डिज़ाइन किया गया पेटेंट महीनेभर के अंदर अप्रूव भी कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में फोन के डिज़ाइन  की झलक भी दिखाई गई है। फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, हालांकि यह कैमरा सेटअप थोड़ा अनोखा है। जिसमें चारों सेंसर फोन के पिछले हिस्से के चारो किनारे पर स्थित है।



इसके अलावा, फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें सेल्फी कैमरा के लिए किसी प्रकार का नॉच, होल-पंच और पॉप-अप मॉड्यूल देखने को नहीं मिला है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन में सेल्फी के लिए अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है।

इसके साथ फोन के दायीं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर देखा जा सकता है, जबकि बायीं ओर सिम कार्ड ट्रे स्लॉट स्थित है। वहीं, फोन के निचले हिस्से पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रोफोन होल के साथ-साथ स्पीकर ग्रिल मौजूद होगी।

👉
👉
👉
👉
👉
👉