WhatsApp पर ऐसे पढ़ सकते हैं डिलीट हुआ मैसेज, जानें सबसे आसान तरीका
WhatsApp पर मैसेज भेजकर अगर कोई डिलीट कर दे, तो आप जानना चाहते हैं कि वो मैसेज क्या था. जानिए डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का आसान तरीका.
कई बार ऐसा होता है कि वाट्सऐप (WhatsApp) पर कोई आपको मैसज करता है और फिर डिलीट कर देता है. अगर आप इससे परेशान हैं, तो एक आसान तरीका है, जिससे आप वाट्सऐप पर डिलीट हुए इस मैसेज को पढ़ सकते हैं.
इस खास ट्रिक से आप डिलीट किए मैसेज को आसानी से पढ़ पाएंगे. हालांंकि ये तरीका सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के काम का है. दूसरा, इसमें ये रिस्क भी है कि इसमें आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होती है. तभी आप डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं.
मैसेज रीड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले-स्टोर से WhatsRemoved+ एप डाउनलोड करें.
इसके बाद एप की सेटिंग को पूरा करें और जरूरी परमिशन दें. परमिशन देने के बाद फिर से ऐप में जाएं और उस ऐप को सेलेक्ट करें जिसके नोटिफिकेशन को आप सेव करना चाहते हैं. अगर आप WhatsApp नोटिफिकेशन को सेव करना चाहते हैं तो WhatsApp को सेलेक्ट करें. इसके बाद नेक्स्ट का ऑप्शन टैप करें.
इसके बाद एक नई स्क्रीन आएगी जिस पर जाकर YES पर टैप करना होता है. अब सेव फाइल के लिए परमिशन दें. अब आप ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे और इसके जरिए आप वाट्सऐप के डिलीट हुए मैसेज पढ़ सकते हैं.
Most Viewed Topics
2: हीरोइन के बड़े-बड़े बोबस देखें
3: kareena kapoor की दुसरी बार प्रेगनेंट
5: 27 साल की सेक्सी अदाएं दिखाती है
6: girls mouth 👄 lips hd wallpapers
7: indian hot 🔥 beuty hd wallpaper
11: priyanka chopra mini dress 👗
12 : actress bikini babes hot 🔥