Knowledgeofworld: Mi 11 में होगा दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन डिस्प्ले, Xiaomi का खुलासा

Mi 11 में होगा दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन डिस्प्ले, Xiaomi का खुलासा

 

Mi 11 में होगा दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन डिस्प्ले, Xiaomi का खुलासा

 

चीन की कंपनी शाओमी जल्द ही Mi 11 स्मार्टफोन लाने जा रही है। शाओमी ने शुक्रवार को एक टीजर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है। यह एक डिस्प्ले प्रोटेक्शन ग्लास है जिसे इसी साल जुलाई में पेश किया गया था। नए गोरिल्ला ग्लास के अलावा फोन में बिलकुल नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। 



कितना बेहतर है नया डिस्प्ले 
आपको बता दें कि Gorilla Glass Victus में गोरिल्ला ग्लास 6 के मुकाबले दोगुना बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस मिलेगा। डिस्प्ले के मामले में यह शाओमी का सबसे जबरदस्त फोन हो सकता है। कंपनी का कहना है कि Mi 11 सीरीज के फोन की स्क्रीन की लागत एक टीवी स्क्रीन के जितनी है। शाओमी के को-फाउंडर और सीईओ ली जुन की मानें तो यह इंडस्ट्री का सबसे महंगा स्मार्टफोन डिस्प्ले होगा। 

डिस्प्ले में बेहतर सनलाइट परफॉर्मेंस और विविड कलर्स मिलेंगे। डिस्प्ले में QHD+ रिजोल्यूशन और डायनामिक रिफ्रेश रेट मिल सकता है। फोन डिजाइन के मामले में पतला और लाइटवेट होगा। कंपनी यह भी खुलासा कर चुकी है मी 11 स्मार्टफोन में कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिससे बेहतर लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस मिलेगी। 
HIGHLIGHTS

Mi 11 purported images have been surfaced on Weibo
The smartphone appears with 12GB of RAM
Mi 11 is already teased to have an advanced display technology




क्या होगी कीमत

चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट weibo पर Xiaomi Mi 11 की कीमत लीक हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,500 (लगभग 50,700 रुपये), 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,800 (लगभग 54,000 रुपये) और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 5,200 (लगभग 58,600 रुपये) हो सकती है। 




< frameborder="0" marginheight="0" marginwidth="0" scrolling="no" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=as_ss_li_til&ad_type=product_link&tracking_id=mehul786-21&language=en_IN&marketplace=amazon&region=IN&placement=B08KBDR65Y&asins=B08KBDR65Y&linkId=5a106aa5f95b94616da28bfd7d914f30&show_border=true&link_opens_in_new_window=true" style="height: 240px; width: 120px;">