Knowledgeofworld: Samsung ला रही 10 हजार से कम दाम में Smartphone, अगले हफ्ते Launch होगा Galaxy M02s

Samsung ला रही 10 हजार से कम दाम में Smartphone, अगले हफ्ते Launch होगा Galaxy M02s

 

Samsung ला रही 10 हजार से कम दाम में Smartphone, अगले हफ्ते Launch होगा Galaxy M02s





Samsung नए साल का पहला फोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के अनुसार कंपनी के Galaxy M02s स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है.


खास बातें

  • भारत में Samsung लॉन्च करने जा रही 2021 का पहला फोन
  • फोन में होगी 5000mAh की दमदार बैटरी
  • स्मार्टफोन में मिल सकता है Snapdragon 450

Samsung कंपनी भारत में साल 2021 का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन का मॉडल Samsung Galaxy M02s होगा जो दाम में किफायती होगा. साथ ही इसके फीचर्स भी जबर्दस्त होंगे. दिलचस्प ये है कि यह फोन हर किसी के लिए अफोर्डेबल होगा क्योंकि इसकी कीमत 10 हजार रुपए से भी कम होगी. ऐसे में यूजर्स अगर नए साल में अपने लिए अच्छे फीचर्स के साथ सस्ता और टिकाऊ फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो Samsung Galaxy M02s उनके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. जानिए इस फोन के बारे में और भी बहुत कुछ.

 

10 हजार से कम कीमत में 4GB रैम वाला वाल फोन

आपको बता दें कि यह पहला मौका है, जब Samsung की तरफ से किसी 4GB रैम वाले Galaxy स्मार्टफोन को भारत में 10,000 रुपए से कम कीमत में पेश किया जा रहा है. Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन को भारत में ई-कॉमर्स साइट Amazon, रिलाइंस डिजिटल के अलावा देशभर में मजूद कंपनी के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 3GB रैम 32GB स्टोरेज और 4GB रैम 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा. 

 

Samsung Galaxy M02s Specifications

- Summary

  • PERFORMANCEQualcomm Snapdragon 450
  • DISPLAY6.5 inches (16.51 cm)
  • STORAGE32 GB
  • CAMERA13 MP + 2 MP + 2 MP
  • BATTERY5000 mAh
  • PRICE IN INDIA13210
  • RAM3 GB, 3 GB
  • LAUNCH DATE IN INDIAJanuary 29, 2021 (Expected)

-Key Specs

  • FRONT CAMERA5 MP
  • BATTERY5000 mAh
  • PROCESSORQualcomm Snapdragon 450
  • RAM3 GB
  • REAR CAMERA13 MP + 2 MP + 2 MP
  • DISPLAY6.5 inches

-Special Features

  • OTHER SENSORSLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer
  • FINGERPRINT SENSORYes