Knowledgeofworld: WhatsApp में जुड़ा नया फीचर, मिलेगा ये ऑपशन, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp में जुड़ा नया फीचर, मिलेगा ये ऑपशन, ऐसे करें इस्तेमाल

 WhatsApp में जुड़ा नया फीचर, मिलेगा ये ऑपशन, ऐसे करें इस्तेमाल 



नई दिल्ली : इंस्टैंट मैसेजिंग एप (Instant Messaging App) WhatsApp में एक नया फीचर आया है. अपने यूजर के लिए WhatsApp ने नया स्टिकर पैक ऐड किया है. एक वेबसाइट के मुताबिक WhatsApp के बीटा 2.20.207.18 एंड्रॉयड के लिए Lovely Sugar Cubs पैक ऐड किया है, जिसमें यूजर्स को डिफरेंट क्यूट स्टिकर सेंड करने का ऑप्शन मिलेगा.

ऐसे करें यूज

इस फीचर को यूज करने के लिए पहले चैट ओपन कर इमोजीज पर जाना होगा. इशके बाद तीन ऑप्शन Emoji, GIF और Sticker दिखाई देंगे. इसमें से Sticker पर जाना होगा और राइट पर दिए गए ‘+’ साइन पर टैप करना होगा. इसमें आपको नए स्टिकर्स पैक ऊपर ही नजर आ जाएंगे.

Choco Bunny & Coco स्टिकर हुए पेश

WhatsApp ने Choco Bunny & Coco स्टिकर पैक पेश किए हैं. WABetaInfo ने इस स्टिकर पैक के लिए एंड्रॉयड बीटा का जिक्र किया है, लेकिन इस स्टिकर पैक को स्टेबल वर्जन में भी पाया गया है.

 

लॉन्च हुए Personalised Wallpaper

हाल ही में WhatsApp ने Personalised Wallpaper फीचर मार्केट में उतारा था. WhatsApp का नया अपडेट iOS यूजर्स के लिए आया है. अब WhatsApp के यूजर्स अलग-अलग चैट विंडोज में अलग-अलग बैकग्राउंड यूज कर सकते हैं. फिलहाल WhatsApp में मिलने वाले वॉलपेपर ऑप्शन से सिर्फ एक वॉलपेपर सेट किया जा सकता है. ये वॉलपेपर सभी चैट विंडोज के बैकग्राउंड में नजर आता है. नए ऑप्शन के साथ यूजर्स हर चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर यूज कर सकते हैं.