Knowledgeofworld: Realme Race का फर्स्ट लुक आया सामने, मिलेगा स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर

Realme Race का फर्स्ट लुक आया सामने, मिलेगा स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर

 

Realme Race का फर्स्ट लुक आया सामने, मिलेगा स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर



Realme Race का डिजाइन रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase के द्वारा वीबो पर आधिकारिक तौर पर शोकेस किया गया है. याद के तौर पर बता दें कि हमें सबसे पहले रियलमी रेस डिवाइस के बारे में इस महीने की शुरुआत में पता चला था.
 
रियलमी रेस अपकमिंग सीरीज का केवल कोडनेम है
इसमें 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा
इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है
Realme Race का डिजाइन रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase के द्वारा वीबो पर आधिकारिक तौर पर शोकेस किया गया है. याद के तौर पर बता दें हमें सबसे पहले रियलमी रेस डिवाइस के बारे में इस महीने की शुरुआत में पता चला था. जब कंपनी ने कंफर्म किया था कि वो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ एक फ्लैगशिप लॉन्च करेगी.

इसी समय एक इमेज लीक हुई थी, जिससे पता चला था कि फोन सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि वो तस्वीर फेक थी. क्योंकि Chase ने जो इमेज शेयर की है उसमें कैमरा मॉड्यूल अलग है. साथ ही VP ने Realme Race के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया है.

डिजाइन के बारे में आगे बात करने से पहले आपको बता दें रियलमी रेस अपकमिंग सीरीज का केवल कोडनेम है और ऑफिशियल मार्केटिंग नेम की घोषणा बाद में की जा सकती है. इस फर्स्ट लुक टीजर में रियलमी रेस 'पावर डिजाइन' मॉडल के रियर पैनल को देखा जा सकता है. यहां यूनिक फ्लैश भी है.
रियमली रेस के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें नया क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जाएगा. यानी हम यहां फ्लैगशिप मॉडल को देख रहे हैं, जिसे अगले साल Q1 में लॉन्च किया जा सकता है. टीजर इमेज से ये भी जानकारी मिली है कि इस फोन में रैक्टेंगुलर मॉड्यूल में 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा.
चर्चा ऐसी भी है कि इस अपकमिंग फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. हालांकि, Chase ने इसके बारे में कंफर्मेशन नहीं दी है. Realme Race लॉन्च डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. जारी किए गए फर्स्ट लुक टीजर इमेज से ये हिंट मिल रहा है कि इस डिवाइस की लॉन्चिंग जनवरी में की जा सकती है. रियलमी ने पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि कंपनी उन पहले ब्रांड्स में से एक होगी जो स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन लाएंगे.

साथ ही आपको बता दें रियलमी रेस से पहले शाओमी दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर बेस्ड फोन Mi 11 लाने जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग 28 दिसंबर को की जाएगी.
................. Brand new🆕