Knowledgeofworld: किराये पर ले सकेंगे Galaxy Smartphones, Samsung ने शुरू किया 1 साल तक का प्रोग्राम

किराये पर ले सकेंगे Galaxy Smartphones, Samsung ने शुरू किया 1 साल तक का प्रोग्राम

 किराये पर ले सकेंगे Galaxy Smartphones, Samsung ने शुरू किया 1 साल तक का प्रोग्राम 




सैमसंग ने सैमसंग स्मार्ट कैफे और सैमसंग स्मार्ट प्लाजा सहित सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स से गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए नए कार्यक्रमों की घोषणा की है. नए प्रोग्राम उन उपभोक्ताओं के लिए खरीदारी के अनुभव को बढ़ाएंगे जो सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स में गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं.


अब आप किराये पर भी स्मार्टफोन ले सकते हैं. दिग्गज फोन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने इसकी शुरुआत की है. इस स्कीम के जरिए कंपनी अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी सीरिज (Galaxy Series S20) के स्मार्टफोन को एक महीने से लेकर के एक साल तक किराये पर दे रही है. फिलहाल इस स्कीम को जर्मनी में शुरू किया गया है. 

 

ये है स्कीम
इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति गैलेक्सी डिवाइसेस को एक माह, तीन माह, छह माह या फिर 12 माह के लिए किराये पर ले सकते हैं. कंपनी ने ग्रोवर की साझेदारी में इस स्कीम को शुरू किया है. सैम मोबाइल की रिपोर्ट में कहा गया है कि जो सैमसंग ग्राहक जो नई किराये सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक सैमसंग स्टोर से गैलेक्सी एस 20 मॉडल चुन सकते हैं और किराये का विकल्प चुन सकते हैं.

इतना होगा किराया
128GB स्टोरेज के साथ गैलेक्सी S20 FE को 59.90/ 49.90/ 39.90 या 29.90 यूरो प्रति माह के हिसाब से हासिल किया जा सकता है. किराये की अवधि जितनी अधिक होगी, मासिक शुल्क कम होगा.

स्टैण्डर्ड गैलेक्सी S20 को 99.90/ 69.90/ 59.90/ 49.90 यूरो में किराए पर लिया जा सकता है, जबकि गैलेक्सी S20+ 109.90/ 74.90/ 64.90/ 54.90 यूरो में उपलब्ध है.

टॉप टियर गैलेक्सी S20 अल्ट्रा मॉडल आपको किराये के एक महीने के लिए 119.90 यूरो या 3/6/12 महीनों के लिए क्रमशः 99.90/ 79.90/ 69.90 यूरो में मिलेगा. किराये की सेवा कुछ समय के लिए जर्मनी तक ही सीमित है और अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि कब इसे अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा.