BSNL ने बदला Broadband Plan, अब Airtel, Jio और VI को हो सकती है बेचैनी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब BSNL ग्राहकों को अपने ब्रॉडबैंड प्लान में दोगुने स्पीड के अलावा दस गुना तक ज्यादा डेटा दिया जा रहा है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी BSNL दफ्तर से संपर्क करना होगा.
Dec 21, 2020, 11:57 AM IST
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अब तक यूजर्स को लगता रहा है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इंटरनेट प्लान काफी स्लो हैं. लेकिन अब BSNL अपने ग्राहकों को 200MBPS तक की जबर्दस्त स्पीड देने का फैसला किया है. सबसे अच्छी बात ये है कि फास्ट इंटरनेट के लिए अलग से कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा. BSNL के इस कमद से एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन – आइडिया (Vodafone- Idea) की हालत खराब होने वाली है.
जानिए क्या हुआ है बदलाव
टेक साइट telecomtalk के अनुसार BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में इंटरनेट स्पीड को दोगुना कर दिया है. अब ग्राहकों को मौजूदा प्लान में ही डबल इंटरनेट स्पीड दी जा रही है.
2/5 दस गुना ज्यादा डेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब BSNL ग्राहकों को अपने ब्रॉडबैंड प्लान में दोगुने स्पीड के अलावा दस गुना तक ज्यादा डेटा दिया जा रहा है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी BSNL दफ्तर से संपर्क करना होगा.
3/5 779 रुपये वाले प्लान में 100MBPS स्पीड
BSNL ने अपने 799 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100MBPS तक इंटरनेट स्पीड देने की घोषणा की है. इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को Disney+Hotstar Premium Plan का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. कुल मिलाकर इस प्लान में ग्राहकों को 100जीबी डेटा तक 100MBPS की स्पीड मिलेगी. इसके बाद स्पीड घटकर 2MBPS रह जाएगी.
4/5
849 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 600जीबी डेटा
रिपोर्ट के अनुसार अब BSNL ग्राहकों को 849 रुपये के मासिक रेंट वाले प्लान में 600जीबी डेटा दिया जा रहा है. इंटरनेट स्पीड 100MBPS ही रहेगी. डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 15MBPS की स्पीड मिलती रहेगी.
5/5
1277 रुपये प्लान में पाएं 200MBPS की जबर्दस्त स्पीड
BSNL अब इंटरनेट स्पीड के मामले में किसी भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी से पीछे नहीं रहना चाहती. सरकारी ऑपरेटर ने 1277 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को 200MBPS की स्पीड से इंटरनेट मुहैया कराने का फैसला किया है. इस प्लान में यूजर्स को 3.3TB डेटा दिया जा रहा है.