8 हजार रुपये से कम में खरीदें थॉमसन का स्मार्ट TV, Flipkart Sale में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट
क्रिसमस और नए साल के मौके पर Flipkart अब इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर सेल लगा रहा है। फ्लिपकार्ट की ये सेल 26 दिसंबर को शुरू होगी और 30 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल दौरान अब सबसे ज्यादा किफायती कीमतों पर स्मार्ट टीवी खरीद सकेंगे। दरअसल Flipkart Sale में Thomson कंपनी के smart TV भारी डिस्काउंट बेचें जा रहे हैं। Thomson अपने हर रेंज के टीवी पर भारी डिस्काउंट दे रहा है और फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपके पास मौका है की आप अपना मनपसंद टीवी खरीद सकेंगे। इस सेल में थॉमसन का 24 इंच का टीवी महज 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। तो चलिए अब आपको बताते हैं Thomson की किस टीवी की कितनी कीमत और कितने रुपए मिल रहा है डिस्काउंट।
जानिए डिस्काउंट के बाद आपको कितने का मिलेगा टीवी
>> फ्लिपकार्ट जिंगल डे सेल में आप Thomson का 24 इंच का टीवी मॉडल नंबर TM2490 महज 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
>> वहीं 32 इंच में TM3290 मॉडल महज 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
>> फ्लिपकार्ट की इस सेल में आप थॉमसन की पाथ सीरीज में 32 इंच टीवी मॉडल PATH0011 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं PATH0011BL महज 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
>> पाथ सीरीज में ही थॉमसन का 40 इंच का टीवी आप महज 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
>> सेल में थॉमसन का 43 इंच का टीवी PATH0009 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
>> फ्लिपकार्ट सेल आपके लिए बड़े साइज की टीवी पर भी धांसू ऑफर लेकर आई है, जहां आप पाथ सीरीज में थॉमसन का 50 इंच का टीवी मॉडल PATH1010 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
>> वहीं OATHPRO1212 सीरीज में 50 इंच का टीवी 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
>> पाथ सीरीज में 55 इंच का PATH5050 महज 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
>> थॉमसन की OATHPRO 0101 सीरीज में 55 इंच का टीवी 37,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
>> वहीं OATHPRO2020 मॉडल में 65 इंच का टीवी महज 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
>> फ्लिपकार्ट सेल में थॉमसन का OATHPRO2121 मॉडल में 75 इंच के टीवी की कीमत महज 99,999 रुपये हैं।
ऐसे में आप थॉमसन की इन प्राइस रेंज की टीवी अन्य दिनों की अपेक्षा सस्ते में खरीद सकते हैं।